चंबा में पारा 33 के पार पहुंचा

चंबा —  सर्दी के मौसम में पड़ रही प्रचंड ठंड के बाद अब गर्मी के दिनों में पड़ रही अंगारे बरसाने वाली गर्मी लोगों के लिए परेशानी बनने लगी है। रविवार को दिन के समय खिली चिलचिलाती धूप में चंबा का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रिकार्ड किया गया है। वहीं छुट्टी के दिन पड़ी प्रचंड गर्मी से लोगों ने घरों से बाहर निकलने की बजाए घरों में ही रहना पसंद समझा। इससे रविवार के दिन सड़के व बाजार पूरी तरह उसे सूने दिखे। इन दिनों हर रोज पलट रहे मौसम के मिजाज से कभी गर्मी तो कभी ठंडक की स्थिति पैदा होने से लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। पहाड़ी जिला चंबा में इन दिनों सर्दी, जुकाम, बुखार व लूज मोशन के कई मामले सामने आने लगे हैं। जिला के विभिन्न अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की तादद बढ़ रही है। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक चंबा के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जमाई है। इसके अलावा रविवार शाम के समय भी पहाड़ी इलाकों में गरजनों के साथ जोरदार बारिश व हवाएं चलने का समाचार है।

शहर की सड़कें चकाचक

चंबा- लंबे समय से बदतर हालात बयां कर रही शहर की सड़के चक्काचक होने लगी हैं। नगर परिषद चंबा की ओर से पीडब्लयूडी विभाग को कार्य देने के बाद सड़कों पर तारकोल बिछने का कार्य शुरू हो गया है। अब शहर में आने-जाने वालों के लिए हिचकोलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी किसी तरह  की ठोकरों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !