चमेरा डैम ने उगली लापता छात्र की लाश

बनीखेत – चमेरा-एक के जलाशय से पुलिस ने क्षत-विक्षत हालात में एक युवक का शव बरामद किया है। आरंभिक तौर पर मृतक की पहचान डीएवी कालेज के छात्र गोपाल पुत्र धर्मचंद वासी गांव वांगल के तौर पर की गई है, जो कि गत 24 मार्च से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता चल रहा था। पुलिस गोपाल की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का फोरेंसिक एक्सपर्ट की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाने जा रही है। पुलिस की टीम गोपाल के शव को लेकर टांडा रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने चमेरा- एक के जलाशय में छाना मोड़ के समीप एक शव तैरता देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। मगर शव की हालत इस कद्र बिगड़ चुकी थी उसकी पहचान करना संभव नहीं था। इसी बीच चमेरा जलाशय में युवक का शव मिलने की सूचना पाते ही लापता गोपाल के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त लापता गोपाल के रूप में की। डीएवी कालेज का छात्र गोपाल गत 24 मार्च को अपने बनीखेत स्थित क्वार्टर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। इसी बीच गोपाल के पिता ने इलाके के ही कुछेक लोगों पर बेटे को हत्या की नीयत से अपहरण करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 364 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शक के दायरे में लाए गए लोगों से पूछताछ भी की थी। पुलिस अभी इस अनसुलझे मामले की जांच कर रही थी कि इसी बीच करीब दो माह बाद गोपाल का शव चमेरा जलाशय से बरामद हुआ है। पुलिस अब गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगामी कार्रवाई की बात कह रही है। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने चमेरा एक के जलाशय से क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव बरामद होने की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !