छह ब्लॉकों के 98 रोजगार सेवक टर्मिनेट

चंबा-मैहला – जिला के छह ब्लॉकों के 98 ग्राम रोजगार सेवकों पर सरकारी आदेशों की अनुपालना न करने पर कार्रवाई की गाज गिरी है। शनिवार को सरकार की ओर से ड्यूटी के लिए तय डेडलाइन तक काम न संभालने पर 98 ग्राम रोजगार सेवकों को टर्मिनेशन आर्डर थमा दिए गए हैं। भटियात ब्लॉक के 21 ग्राम रोजगार सेवक ड्यूटी पर लौट आने के चलते कार्रवाई की जद में आने से बच गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने नए सिरे से ग्राम रोजगार सेवकों की भरती प्रक्त्रिया भी आरंभ कर दी गई है। इसके साथ टर्मिनेट ग्राम रोजगार सेवक आगामी दिनों में सरकार की ओर से आयोजित होने वाले किसी भी साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं होंगें। बतातें चलें कि चंबा जिला के सात ब्लाकों में कुल 119 ग्राम रोजगार सेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार ग्राम रोजगार सेवकों ने गत दिवस अपनी मांगों को लेकर जिला के सातों ब्लाकों में कामकाज ठप करते हुए अनिश्चितकालीन हडताल आरंभ कर दी थी। हालांकि सरकार ने पहले ही ग्राम रोजगार सेवकों को हड़ताल पर जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कहकर रखी थी। मगर सरकारी आदेशों को दरकिनार कर ग्राम रोजगार सेवकों ने हड़ताल आरंभ कर दी थी। ग्राम रोजगार सेवकों की हठधर्मिता को देखते हुए सरकार ने एक बार मौका प्रदान करते हुए शनिवार दोपहर बारह बजे तक ड्यूटी संभालने की अंतिम चेतावनी जारी कर दी थी। इस अवधि में ड्यूटी पर न लौटने की सूरत में सेवाओं के टर्मिनेशन की बात कही थी। शनिवार को केवल भटियात विकास खंड के 21 ग्राम रोजगार सेवकों ने ही सरकारी आदेशों के डर से ड्यूटी दोबारा ज्वाईनिंग की है, जबकि छह विकास खंडों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखा। दोपहर बाद डीआरडीए की ओर से 98 ग्राम रोजगार सेवकों को टर्मिनेशन आर्डर थमा दिए हैं। उधर, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी संजीव ठाकुर ने बताया कि ड्यूटी पर न लौटने वाले 98 ग्राम रोजगार सेवकों के टर्मिनेशन आर्डर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों की नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने के आदेश भी खंड विकास अधिकारियोंं को दे दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !