छात्रों का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों से भिड़े

श्रीनगर — दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पथराव कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। छात्र सोमवार रात गिरफ्तार किए गए अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे। पुलवामा में सरकारी उच्चतर विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार तथा सोमवार रात छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलवामा में छात्रों ने मुख्य सड़क को बंद कर दिया तथा पथराव करने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोल छोड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक सुरक्षाकर्मी की बाइक में आग लगा दी। पुलवामा में तनाव को देखते हुए सभी दुकानें बंद हो गई हैं तथा यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !