जल्द निपटाएं लोगों की समस्याएं

यमुनानगर —  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं, शिकायतों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने लोगों की समस्याओं शिकायतों का समाधान करने का संकल्प लिया है और इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर ने जनता की समस्याओं, शिकायतों के शीघ्र निपटान के लिए खिजराबाद में हाईडल कालोनी भूडकलां के रेस्ट हाउस व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं, शिकायतें सुनीं और इनके शीघ्र निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को करवा रही है। जनता दरबार में स्पीकर महोदय के समक्ष लोगों ने बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन लगवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां बनवाने, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !