जवानी खत्म जितना भी घी पी लो नहीं लौटेगी

पटना – आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की जवानी अब खत्म हो गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। लालू शुक्रवार को अपने पुराने अंदाज में नजर आए और भाजपा पर जमकर बरसे। आयकर विभाग द्वारा उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार पत्रकारों के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ…

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !