जीपीएफ ब्याज दर में कटौती

शिमला —हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की जीपीएफ (भविष्य निधि) ब्याज दर कम कर दी गई है। केंद्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल सरकार ने भी जीपीएफ दर कम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले कर्मचारियों को जीपीएफ पर ब्याज 8.0 फीसदी लगता था, लेकिन अब  7.9 फीसदी की ब्याज दर से कर्मचारियों को जीपीएफ का पैसा मिलेगा। यह बदलाव तीन महीने का है, जो कि पिछले  अप्रैल महीने से जून महीने तक होगा।  कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जो पैसा अप्रैल महीने से जून महीने तक जमा किया गया है, उस पर 7.9 फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने भी यही दर तय की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !