जून में खाली होगा सूचना आयुक्त पद

सात को रिटायर होंगे केडी बातिश, नए सिरे से होगी नियुक्ति

 शिमला — हिमाचल में सूचना आयुक्त का पद सात जून को खाली हो रहा है। केडी बातिश के सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली हो जाएगा। ऐसे में इस पद पर भी सरकार को नई नियुक्ति करनी पड़ेगी। पेशे से वकील केडी बातिश की नियुक्ति सात जून, 2012 को पूर्व सूचना आयुक्त एसएस परमार की जगह हुई थी, जो कि छह जून, 2012 को सेवानिवृत्त हुए थे। सूचना अधिकार कानून के अनुसार सूचना आयुक्त अधिकतम पांच साल या 65 साल में से जो भी पहले हो, तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है। हालांकि बातिश अगले साल जुलाई में 65 साल पूरा करेंगे, लेकिन वह पांच साल का सेवाकाल सात जून को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में वह इस दिन ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे और यह पद भी खाली हो जाएगा। हिमाचल के सूचना आयोग की बात करें तो यहां मौजूदा समय में दो पद स्वीकृत हैं, जिनमें एक पद मुख्य सूचना आयुक्त का है, जबकि दूसरा सूचना आयुक्त है। सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद लंबे अरसे से खाली चल रहा है। इस पद से भीमसेन 24 मार्च, 2016 को सेवानिवृत्त हुए थे।

कम से कम चाहिए दो सदस्य

नियमानुसार सूचना आयोग तभी पूरा माना जा सकता है, जब इसमें कम से कम दो सदस्य हों। ऐसे में सूचना आयोग मामलों का निपटारा नहीं कर सकता। हालांकि सूचना आयुक्त केडी बातिश ने कई जरूरी केसों की सुनवाई की है। मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली होने के बावजूद साल 2016-17 में सूचना आयोग ने 142 अपीलों और छह शिकायतों का निपटारा किया है। साल 2017-18 में 11 अपीलों और दो शिकायतों को निपटारा किया गया है। आयोग में भी करीब 410 मामले लंबित पड़े हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !