ज्वाइनिंग डेट के आधार पर दें सीनियोरिटी लाभ

शिमला – हिमाचल सर्व कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष पवन सैणी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से  शिमला में मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री का अनुबंध की तीन वर्षीय नियमितीकरण की नीति को लागू करने पर आभार प्रकट किया।  इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पवन सैणी ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा कि ऐसे सभी अनुबंध कर्मचारी जो भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग शिमला, हिमाचल कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर तथा बैच के आधार पर भर्ती हुए हैं, को वरिष्ठता नियुक्ति की तारीख से प्रदान हो। इसमें महत्त्वपूर्ण बात यह है कि वरिष्ठता की मांग बिना किसी वित्तीय लाभ के की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करने की हामी पहले भी मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भरी थी तथा सुप्रीम कोर्ट ने भी कर्मचारियों के हक में फैसला सुनाया है। सीएम ने जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में कुशल मेहता, समीर राणा, सुरेश छाजटा व निरंजन शर्मा भी शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !