टिकट टू फाइनल को जंग आज

मुंबई-कोलकाता के बीच होगा दूसरा क्वालिफायर

बंगलूर— आईपीएल-10 चैंपियन बनने के लिए जंग अब तेज हो गई है और खिताब से चंद कदम दूर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें ट्वेंटी 20 लीग के क्वालिफायर-दो में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले का टिकट कटाने के लिए भिड़ेंगी। कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सात विकेट से हराकर क्वालिफायर दो में जगह बनाई है,जबकि दो बार की चैंपियन और लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रही मुंबई अपने पहले क्वालिफायर में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से हार गई थी। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर जहां खिताबी हैट्रिक का सपना देख रही है, तो मुंबई भी दो बार की चैंपियन है और उसके कप्तान रोहित शर्मा ‘स्टार सुसज्जित’ इस टीम को अपने नेतृत्व में तीसरी बार खिताब दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मुंबई ने 2013 और 2015 में खिताब जीते हैं तो कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दो-दो बार की इन चैंपियन टीमों के बीच टिकट टू फाइनल के लिए बराबरी की टक्कर होगी। हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट को देखें तो मुंबई ने दोनों बार कोलकाता को हराया है। रोहित की टीम ने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर पहले मुकाबले में केकेआर को चार विकेट से हराया था तो लीग के दूसरे मैच में उसने कोलकाता को उसी के घरेलू ईडन गार्डन मैदान पर रोमांचक अंदाज में नौ रन से मात दी थी। मुंबई उम्मीद कर रहा है कि वह कोलकाता पर जीत की हैट्रिक के साथ फाइनल में जगह बना लेगा, तो वहीं कोलकाता पिछली दोनों हार का करारा जवाब देने के बारे में सोच रही है, ताकि न सिर्फ बदला चुकता किया जाए बल्कि वह मुंबई की उम्मीदें चकनाचूर कर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दे। केकेआर कोशिश करेगी कि वह इस महत्त्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई के खिलाफ की गई अपनी गलतियों को दोहराए नहीं। इसके अलावा क्रिस लिन और यूसुफ पठान को भी इस बार अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाना होगा। हैदराबाद पर जीत में अहम साबित हुए गेंदबाजों उमेश, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कॉल्टर नाइल, सुनील और पीयूष चावला के लिए मुंबई के धाकड़ बल्लेबाजों को रोकना और उसके लगभग हर बल्लेबाज के लिए अलग से योजना जरूरी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !