टीम इंडिया की जर्सी पर ओप्पो

स्टार गायब, चीनी कंपनी बनी टीम की नई प्रायोजक

मुंबई— स्टार की जगह टीम इंडिया की जर्सी पर अब ओप्पो सजेगा। चीनी फोन  निर्माता कंपनी ओप्पो टीम इंडिया का नया प्रायोजक बना गई है और अगले पांच वर्षों तक भारतीय टीम का प्रायोजक रहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि ओप्पो ने इसके लिए बोर्ड के साथ अगले पांच वर्षों के लिये 1079 करोड़ रुपए का करार किया है। इस करार के तहत टीम स्टार इंडिया की जगह अब ओप्पो की जर्सी पहनकर मैदान में खेलने उतरेगी। बोर्ड ने कहा कि ओप्पो के साथ यह करार पहली अप्रैल, 2017 से शुरू हो चुका है, जो 31 मार्च, 2022 तक रहेगी। इस दौरान टीम इंडिया 14 घरेलू सीरीज और विदेशी धरती पर 20 सीरीज खेलेगी। इसके अलावा इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी क्रिकेट विश्वकप और ट्वेंटी-20 विश्वकप भी इसमें शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !