डीपीएस के कार्तिकेय का दबदबा

डलहौजी —  डलहौजी पब्लिक स्कूल के छात्र कार्तिकेय ने सीबीएसई बोर्ड संचालित जमा दो की परीक्षा के घोषित परिणाम में नॉन मेडिकल विषय में 96.2 फीसदी अंक हासिल कर पूरे क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है। डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. जीएस ढिल्लों ने बताया कि परीक्षा में कुल 81 छात्र बैठे थे। घोषित नतीजे में कार्तिकेय के अलावा जयंत चंदेल व अजय वर्मा ने नब्बे फीसदी से अधिक अर्जित किए हैं, जबकि अमनप्रीत कौर ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि कार्तिकेय ने 96.2 फीसदी, जयंत चंदेल 93.5, अजय वर्मा 91 और अमनद्गीत कौर ने 90 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 64 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कुमार कार्तिकेय स्कूल का ऐसा छात्र है, जोकि जईई की मुख्य परीक्षा और एनडीए की प्रवेश परीक्षा में भी सफल हो चुका है उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों व अभिभावकों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने साथ ही मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। बहरहाल, जमा दो का परीक्षा परिणाम बेहतर आने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !