ढांक से गिरी महिला, मौत

सलूणी – उपमंडल की भडेला पंचायत के शुक्राह गांव में ढांक से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गासो देवी पत्नी जीतू के तौर पर की गई है। हालांकि इस घटना को लेकर परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। शनिवार को मृतका का दाह संस्कार भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गासो देवी शुक्रवार शाम को मवेशियों के लिए नजदीकी मंद्राल धार घासनी में घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक गासो देवी पांव फिसलने के कारण ढांक से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान गासो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गासो देवी को ढांक से गिरता देख मौके पर परिजनों संग ग्रामीण आ पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गासो देवी के शव को बाहर निकालकर घर पहुंचाया। परिजनांे के आग्रह पर पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। उधर, भडेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की इत्तलाा रपट पंचायत रजिस्टर में डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि महिला गरीब परिवार से संबंध रखती थी। मृतका के परिजनों को उपमंडलीय प्रशासन से हरसंभव आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !