तबादला रैकेट पर बिजली बोर्ड को भेजी शिकायत

शिमला —  प्रदेश में ट्रांसफर रैकेट चलाने के आरोपों की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने इसे संबंधित विभागों को जांच के लिए भेजा है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस ने बिजली बोर्ड से मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं शिक्षा विभाग को भी शिकायत पर जवाब देने को कहा गया है। विजिलेंस ने इस संबंध में कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। सिरमौर के बिजली बोर्ड से रिटायर्ड अधिकारी ने कुछ समय पहले बिजली बोर्ड, शिक्षा विभाग में ट्रांसफर रैकेट चलाने के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि यह रैकेट सिरमौर से संचालित किया जा रहा है और इसके तार राज्य सचिवालय से जुड़े हुए हैं। यह कहा गया कि बिजली बोर्ड और शिक्षा विभाग में यह माफिया कई कर्मचारियों की ट्रांसफर कर रहा है। इस बारे में विजिलेंस को भी शिकायत दी थी। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस ने इस पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड से पूरी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं शिक्षा विभाग से भी इस बारे में  विजिलेंस ने छानबीन करने को कहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !