देहरादून में फुटबाल का शुभारंभ

देहरादून — सोमवार को पैवेलियन ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री अंडर-17 फुटबाल कप का शुभारंभ किया। अक्तूबर में भारत में फीफ ा अंडर-17 वर्ल्ड कप के आयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के माध्यम से ऊर्जा सीएपीएफ अंडर-17 फुटबाल  टेलेंट हंट टूर्नामेंट-2017 का आयोजन किया जा रहा है। आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा है। आईटीबीपी को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्ष 1962 में स्थापना के बाद से ही आईटीबीपी का भारत-चीन सीमा की सुरक्षा में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !