दो माह से फीड की सप्लाई नहीं

होली —  उपमंडल की होली घाटी स्थित पशु चिकित्सालय में पशुआहार की आपूर्ति न होने के चलते दुग्ध उत्पादकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालक फीड के लिए कई मर्तबा चिकित्सालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन अभी तक फीड की सप्लाई ही यहां पर नहीं पहुंच पाई है। अहम है कि पूर्व में भी यहां पर पशुपालकों को समय पर फीड नहीं मिल पाती रही है। जिसके चलते अब पशुपालन विभाग के प्रति भी लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। पशुपालकों राकेश कुमार, जगदीश चंद, कंचन कुमार, विनोद कुमार समेत अन्यों का कहना है कि पिछले दो माह से यहां पर फीड की सप्लाई नहीं आ रही है। जिस कारण दुग्ध उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई है। उनका कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जबकि होली घाटी के पशुपालकों को इस तरह की समस्या पेश आई हो, पूर्व में भी समय पर फीड यहां पर फीड नहीं मिल पाती है। उधर, होली चिकित्सालय में तैनात कर्मियों का कहना है कि फीड की सप्लाई को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही फीड की आपूर्ति यहां हो जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !