धुलारा में शराब ठेके का विरोध

सिहुंता —  ग्राम पंचायत धुलारा में खोले गए शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को तहसीलदार सिहुंता सुभाष चौहान को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने सरकारी नियमों के विपरीत खुले शराब ठेके के जल्द बंद न होने की सूरत में सड़क पर उतरने की दो टूक सुना डाली है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई मोतला वार्ड की जिला परिषद सदस्य अंकिता राणा ने की। ग्रामीणों का कहना है कि धुलारा में प्राइमरी स्कूल से सौ मीटर की कम दूरी पर शराब का ठेका खोल दिया गया है। और ठेके के सामने ही लड़कियां सिलाई का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब का ठेका खोलकर छात्रों व लडकियों के लिए मुसीबत खडी कर दी हैं। ठेके के इर्द- गिर्द शराबियों के हुड़दंग मचाने से खासकर महिलाओं को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम भटियात को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर खोले गए शराब के ठेके को बंद न किया गया तो इलाके की महिलाएं सडकों पर उतरकर आंदोलन की राह अपना लेंगीं। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस प्रतिनिधिमंडल में चालीस महिला व पुरुष मौजूद रहे। उधर, तहसीलदार सिहुंता सुभाष चौहान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शराब ठेके के विरोध में सौंपे गए पत्र को आगामी कार्रवाई हेतु डीसी चंबा को भेज दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !