धूमल नहीं, वीरभद्र ने ‘उगाई’ मशरूम

पीएम के ट्वीट का मशरूम ग्रोअर्स एसोसिएशन ने किया खंडन

सोलन   – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में एक नई बहस शुरू कर दी है। अपने ट्विटर पेज में पीएम ने हिमाचल प्रदेश मेंें मशरूम को बढ़ावा दिए जाने का श्रेय पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को दिया हैं। पीएम के इस ट्वीट का मशरूम ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने खंडन किया है।  एसोसिएशन ने सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया का दर्जा दिलाने का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दिया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘व्हैन धूमल जी वाज एचपी सीएम, देअर वाज एक्सटेंसिव वर्क डन ऑन मशरूम इन दि स्टेट’। इस ट्वीट  के विरोध में मशरूम ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान रतन ठाकुर और महासचिव अमर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की तारीफ की है। इसमें लिखा गया है कि उनके कार्यकाल में  मशरूम को प्रदेश में बढ़ावा मिला है। एसोसिएशन के लोग मशरूम को कृषि कार्य घोषित करने के लिए प्रेम कुमार धूमल से कई बार मिले और ज्ञापन भी दिए। वे तत्कालीन स्थानीय विधायक एवं मंत्री डा. राजीव बिंदल और बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा से भी मिले, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2012 में कांग्रेस की सरकार वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बनी। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला और ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और कहा कि पहले बजट सत्र में यह कार्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनवरी, 2013 के प्रथम बजट सत्र में मशरूम को कृषि कार्य घोषित कर दिया। उन्होंने सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया का दर्जा दिलाने का श्रेय वीरभद्र सिंह को दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !