नए मानहानि मामले में केजरी को नोटिस

नई दिल्ली — दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के दस करोड़ रुपए के नए मानहानि मामले में नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। श्री जेटली ने दिल्ली क्रिकेट एवं जिला संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के उच्च न्यायालय में चल रहे दस करोड़ रुपए के आपराधिक मानहानि मामले में श्री केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के उन्हें बदमाश कहे जाने पर नया मुकदमा किया है। श्री जेठमलानी ने 17 मई को श्री जेटली से सवाल जवाब के दौरान उन्हें ‘क्रुक’ कहा था। न्यायालय के सवाल उठाने पर श्री जेठमलानी ने कहा था कि उन्होंने श्री केजरीवाल के कहने पर यह शब्द इस्तेमाल किया है। संयुक्त पंजीयक पंकज गुप्ता ने नए मानहानि मामले में श्री केजरीवाल को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ मानहानि मामले में कार्रवाई शुरू की जाए। इस मामले में अगली तारीख 26 जुलाई तय की गई है, तब तक श्री केजरीवाल को जवाब देना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !