नर्सिंग ट्रेनिंग पूरी, पर नौकरी नहीं

बिलासपुर में उठी आवाज, 50 प्रतिशत बैचवाइज भर्ती करे सरकार

बिलासपुर  – प्रदेश में जीएनएम और एएनएम ट्रेनिंग होल्डर्ज की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और प्रदेश सरकार इस तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रही है। यह बात नई उम्मीद संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान कही।  रविवार को बिलासपुर में आयोजित बैठक के दौरान नीलम शर्मा ने कहा कि प्रदेश की हजारों लड़कियों ने लाखों रुपए खर्च कर ट्रेनिंग की है और अब उन्हें यहां पर रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन लड़कियों ने दो-दो बार लिखित परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि अब वे नई उम्मीद वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के बैनर तले जल्द ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगी और उनसे जीएनएम और एएनएम की भर्ती के दौरान 50 फीसदी सीटें बैचवाइज भरने की मांग करेंगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार होते हुए भी ये लड़कियां नई उम्मीद वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी से जुड़ कर समाज में अपनी सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध करवा रही हैं। ये बालाएं समाज के विभिन्न पहलुओं, स्वस्थ कैसे रहंे, स्वच्छता, डायरिया, कैंसर, डायबिटीज, निमोनिया व दमा इत्यादि बीमारी के बारे में लोगों को अवगत करवाने के साथ-साथ नशा अभियान, भांग उखाड़ो, बेटी बचाओ आदि अभियान चला कर समय-समय पर लोगों को जागरूक करती आ रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !