नौणी में फलदार पौधों पर शोध

नौणी — डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी द्वारा वर्ष 2017 में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों को विकसित किए जाने के लिए शोध किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने शोध कार्यों की पूरी जानकारी वेबसाइट पर भी डाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में किसानों को फलदार पौधों की नई किस्में मिल सकेंगी। विवि नौणी द्वारा विभिन्न क्षेत्र आधारित सेब रूट स्टॉक व किस्म की उपयुक्तता पर शोध कार्य किया जा रहा है। सेब की नई किस्में विवि में ही पैदा किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कैंपस में ही एक एप्पल रूट स्टाक गार्डन भी विकसित किया है। इस गार्डन में एप्पल के पौधों को रूट स्टाक विधि से विकसित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !