पंचकूला में श्रमिकों को सम्मान

पंचकूला — श्रमिक दिवस के अवसर पर अमरावती विद्यालय में कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों के योगदान को याद किया गया। विद्यालय के चतुर्थ स्तर के कर्मचारियों के सम्मान हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति एवं निर्देशिका अंबिका मेनन ने अपने विचार रखे तथा कर्मचारियों को कपड़े भी दिए। अमरावती विद्यालय के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने भी श्रमिकों को इस दिन की बधाई दी और कहा कि श्रमिकों के बिना संसार में कुछ भी संभव नहीं है। अंबिका मेनन ने कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके द्वारा कर्मचारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों, सेवाओं की सराहना की गई और उनको प्रोत्साहित किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !