पति की मौत आत्महत्या नहीं, हत्या

चंबा— भटियात विकास खंड की वैली पंचायत में गत 22 मार्च को संदिग्धावस्था में ग्रामीण के पेड़ से लटककर जान देने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी ने मंगलवार को ग्रामीणों संग डीसी से मुलाकात कर पति की मौत को सीधे तौर सुनियोजित तरीके से की गई हत्या करार दिया है और पति की हत्या के मामले में इलाके के दो लोगों पर शक भी जाहिर किया है। उन्होंने मांग उठाई कि संदेह के घेरे में लाए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाकर दोषियों के खिलाफ  कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर न्याय दिलवाया जाए। मृतक की पत्नी रजनी देवी का कहना है कि 22 मार्च को उसके पति अशोक कुमार का शव पेड़ से लटका पाया गया था। मगर मौके के हालातों से साफ  पता लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। रजनी देवी का कहना है कि 21 मार्च को एक व्यक्ति अपने चालक संग उसके घर आकर अशोक कुमार को अपने साथ ले गया था। रजनी देवी ने शक जताया है कि इन लोगों ने ही उसके पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाकर इसे आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया है। रजनी देवी का कहना है कि हालातों को देखते हुए पति की मौत को लेकर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग भी उठाई गई थी, मगर पुलिस ने इस मामले की जांच को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है। रजनी देवी ने इस मामले को लेकर अब तक पुलिस द्वारा अमल में लाई गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। बहरहाल, वैली पंचायत की रजनी देवी ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर पति की मौत की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई मांगी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !