पदोन्नत प्रधानाचार्यों को जल्द रेगुलर किया जाए

शिमला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा हिमाचल सरकार से शिमला में संघ के राज्य प्रधान अनिल नाग की अध्यक्षता में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से मांग की कि 2008 से 2013 तक तदर्थ आधार पर पदोन्नत प्रधानाचार्यों को तुरंत नियमित किया जाए। वर्ष 2013 में के बाद प्लेसमेंट आधार पर कार्यरत स्कूल प्रधानाचार्यों को शीघ्र वित्तीय लाभ देने व उन्हें जल्द नियमित करने का भी आग्रह किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्लेसमेंट पर कार्यरत सभी प्रधानाचार्यों को वित्तीय लाभ उनकी नियुक्ति की तिथि से दिए जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा ने संघ को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के मुख्य संरक्षक जोगिंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार, विनोद चौधरी,डीआर प्रेमी तथा अश्वनी ठाकुर शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !