परमाणु परीक्षण कभी भी

उत्तर कोरिया ने फिर धमकाई दुनिया, बढ़ा तीसरे विश्वयुद्ध का संकट

सोल— कोरिया प्रायद्वीप में बढ़ रहे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि वह किसी भी जगह और किसी भी समय परमाणु परीक्षण कर सकता है। उत्तर कोरिया की इस धमकी के बाद दुनिया पर परमाणु और तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडरा रहा है। अमरीका, दक्षिण कोरिया, जापान और आस्ट्रेलिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है। वहीं उत्तर कोरिया को लेकर अमरीका की तरफ से हो रही बयानबाजी पर रूस और चीन दोनों ने कहा है कि किसी भी गलत कदम का भयानक परिणाम हो सकता है। दूसरी ओर जापान ने अपने सबसे विध्वंसक युद्धपोत को कोरिया प्रायद्वीप की ओर भेज दिया है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी चेतावनी दी कि उनका देश और अमरीका क्षेत्रीय शांति के लिए उत्तर कोरिया के दुस्साहसी, खतरनाक खतरों को बर्दाश्त नहीं करेगा। लंबे समय से कयासों का सिलसिला जारी है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के किसी मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। उधर, अमरीका इसके जवाब में किसी सैन्य हमले की आशंका को खारिज करने से इनकार कर रहा है। इन सब से कोरियाई प्रायद्वीप में कई हफ्ते से तनाव शबाब पर है। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अमरीका की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी कदम का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरों को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोम्पिओ एक आंतरिक बैठक के सिलसिले में दक्षिण कोरिया में हैं। सीआईए निदेशक के अघोषित दौरे की रिपोर्टों के बाद सोल में अमरीकी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।

उत्तर कोरिया जापान के लिए गंभीर खतरा

लंदन — जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया को एक ‘गंभीर खतरा’ बताया। उत्तर कोरिया के एक नाकाम मिसाइल परीक्षण के कारण टोक्यो की एक प्रमुख सबवे प्रणाली को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक, आबे ने रूस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन उत्तर कोरिया के नाकाम परीक्षण को ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ और जापान के लिए ‘गंभीर खतरा’ बताया। उत्तर कोरिया से मिसाइल परीक्षण की चेतावनी मिलने के बाद टोक्यो की एक प्रमुख सबवे प्रणाली की सभी लाइनों को दस मिनट के लिए बंद कर दिया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !