प्रदेश के चार बस अड्डों का काम खटाई में

बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, शिमला में साढ़े चार साल से नहीं हुआ निर्माण

शिमला- प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट व शिमला में साढे़ चार सालों से बस अड्डों के निर्माण की योजना खटाई में है। हालांकि उक्त क्षेत्रों में बस अड्डों के निर्माण के लिए जगह भी चिन्हित की जा चुकी थी, मगर आवेदकों के न आने से बस अड्डों के निर्माण की योजना फाइलों में दफन होकर रह गई है। प्रदेश के इन क्षेत्रों में बस अड्डों के निर्माण के लिए बस अड्डा प्राधिकरण द्वारा टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे, लेकिन इस टेंडर प्रक्रिया में किसी भी आवेदक ने रुचि नहीं दिखाई। प्रदेश में बस अड्डों की संख्या कम है। जो बस अड्डे हैं, उनकी हालत भी ज्यादा बेहतर स्थिति में नहीं है। बस अड्डे भी छोटे हैं, जिनमें कम ही संख्या में बसें लग पाती हैं। वहीं बस अड्डों में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। बस अड्डों में जगह कम होने के चलते बसें सड़कों पर पार्क की जा रही हैं। प्रदेश में बीओटी आधार पर बनने वाले इन बस अड्डों से उक्त स्थानों पर जनता को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बस अड्डे मिलने थे, मगर आवेदकों के न आने से अड्डों के निर्माण की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। वहीं शिमला के ढली व लक्कड़ बाजार में बस अड्डों का निर्माण किया जाना था। इन बस अड्डों के निर्माण से शहर में जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलनी थी। लक्कड़ बाजार में बस अड्डे के साथ पार्किंग का निर्माण भी प्रस्तावित था। वहीं ढली में बस अड्डे के निर्माण से ऊपरी शिमला की बसें शहर में प्रवेश नहीं होती थीं। इससे शहर में लगने वाले जाम से जनता को बड़ी राहत मिलनी थी।

चिंतपूर्णी बस अड्डे का शिलान्यास

चिंतपूर्णी — परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बुधवार को चिंतपूर्णी में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे की नींव रखी। 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चिंतपूर्णी बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बस अड्डा के शिलान्यास अवसर पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि बस अड्डे का निर्माण पीपीपी के अंतर्गत एमआरसी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। वहीं एमआरसी ग्रुप ही वाहनों की फीस तय करेगा। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी बस स्टैंड में 600 छोटे वाहन पार्क करने की क्षमता, चालकों-परिचालकों के लिए वातानुकूलित शयन कक्ष आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। श्री बाली ने बताया कि बहुमंजिला कांप्लेक्स तैयार किया जा रहा है, जो सितंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !