बिजली बोर्ड कर्मचारी 23 मई को देंगे धरना

शिमला —  हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य व प्रदेश के विभिन्न यूनिटों के प्रधान व सचिव 23 मई को बोर्ड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश भर से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। यह बात यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कही। प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बोर्ड प्रबंधन वर्ग द्वारा यूनियन के साथ मानी गई मांगों, जो कि बिजली बोर्ड के निदेशक मंडल द्वारा भी अनुमोदित की जा चुकी हैं, की अधिसूचना जारी करने में देरी की जा रही है। इसके अतिरिक्त बोर्ड में 800 से अधिक करुणामूलक के मामले वर्ष 2006 से लंबित पडे़ हैं, जिससे पीडि़त परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बोर्ड के 48 तकनीकी व अन्य श्रेणियों के वेतन से जुड़ी विसंगतियां अभी तक दूर नहीं हो पाई हैं, जिस  कारण इन श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन में कटौती हुई है। कई जगह उनके वेतन से रिकवरी की जा रही है। यूनियन ने इस मामले को गंभीर बताया और कहा कि यदि प्रबंधक वर्ग इस मुद्दे को समय रहते नहीं निपटाता है तो हक की लड़ाई में यूनियन किसी भी हद तक जा सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !