बीस घंटे बाद बिजली बहाल

भरमौर – 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने के चलते भरमौर उपमंडल की 29 ग्राम पंचायतों में करीब बीस घंटों तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। इस अवधि के बीच रविवार शाम को बिजली बहाली का प्रयास भी किया गया, लेकिन बिजली बहाल नहीं हो सकी। नतीजतन सोमवार को कड़ी मशक्कत के चलते बाद दोपहर सभी पंचायतों में बिजली की आपूर्ति बहाल हुई है, जिससे क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल पाई है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को भरमौर उपमंडल की सभी 29 ग्राम पंचायतों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई। बताया जा रहा है कि जांघी के आसपास के हिस्से में लाइन में तकनीकी खराबी आने के चलते यह दिक्कत पेश आई थी। हालांकि इस दौरान बिजली बोर्ड की ओर से दो से तीन प्रयास विद्युत बहाली को लेकर किए गए, लेकिन उनके ये प्रयास सफल नहीं हो पाए। लिहाजा रविवार की रात उपभोक्ताओं को यहां पर अंधेरे में ही काटनी पडी। वहीं सोमवार को भी दिन के समय तक यहां पर बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। जिस कारण बैंकों समेत सरकारी कार्यालयों में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। खासकर तहसील व सब तहसील कार्यालयों में सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे, ग्रामीणों को बिजली बहाली का इंतजार करना पड़ा। अहम है कि क्षेत्र में यह पहला मौका नहीं है। पूर्व में भी यहां पर बिजली की आपूर्ति घंटों तक बंद रह चुकी है। जिस कारण उपभोक्ताओं को यहां पर अकसर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बिजली बोर्ड के भरमौर स्थित सहायक अभियंता सुरेश कुमार का कहना है कि 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी होने के चलते समस्या आई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !