ब्लैकमेलिंग के आरोपी गिरफ्त से दूर

शहजादपुर की महिला ने दर्ज करवाया मामला, अभी तक नहीं हुई जांच

नारायणगढ़ —  शहजादपुर की एक महिला ने कस्बे के दो कारोबारियों पर उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, हालांकि पीडि़ता ने एक सप्ताह पहले पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस की ढ़ुलमुल कार्रवाई से परेशान होकर उसने एक शिकायत सीएम विंडो पर भी कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि करीब चार साल पहले कपिल नामक व्यक्ति उसके घर पर आता जाता था। एक दिन उसने खाने में नशीली दवाई मिलाकर उसे दे दी थी। जब वह नशे की हालत में थी तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना दिया था। इसी वीडियो को बार-बार दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला का आरोप है कि वह उससे गलत काम करने के लिए उसे कई बार पंचकूला व मोरनी भी ले गया था। यही नहीं उसने अपने एक दोस्त कपड़ा कारोबारी से भी जबरन उसका शारिरिक शोषण करवाया था। पीडि़ता का कहना है कि उक्त शख्स ने उसका मकान भी बिकवा दिया और उसके मिले पैसे भी हड़प गया है। पीडि़ता ने बताया कि जब से उसने पुलिस को शिकायत दी है तभी से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने शिकायत के बाद उसके ब्यान भी दर्ज किए थे। पुलिस कार्रवाई के नाम पर जांच करने की बात कह रही है, परेशान पीडि़ता ने शिकायत सीएम विंडों पर कर दी है। शहजादपुर वासी महिला की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !