भरेड़ी में वन काटुओं ने काटे 400 खैर के पेड़

नारायणगढ़ —  गांव भरेड़ी खुर्द से एक बार फिर अज्ञात लोगों ने खैर के लगभग चार दर्जन पेड़ काट लिए हैं। गांव की सरपंच श्यामो देवी ने पुलिस को शिकायत देकर बार-बार हो रही खैर की चोरियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना नारायणगढ़ में दी गई अपनी लिखित शिकायत में सरपंच ने कहा है कि उनके गांव भरेड़ी खुर्द की पंचायती भूमि में करीब 400 पेड़ खैर के लगे हुए थे, जो कि चोरों ने धीरे-धीरे करके काट लिए हैं। श्यामो देवी के अनुसार शनिवार की देर रात गए भी अज्ञात चोरों ने शेष बचे 45 खैर के पेड़ काट लिए। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो पाया कि पेड़ कटे हुए थे और उसे वहां से एक मोबाइल फोन भी मिला, जो कि शिकायत के साथ पुलिस को दे दिया गया है। साथ ही इसकी शिकायत वन विभाग को भी कर दी गई है। इस दौरान थाना में सरपंच श्यामो देवी के साथ गांव के पंच राम कुमार, कर्म सिंह, पवन कुमार, सोमनाथ, माला राम आदि ग्रामीण भी मौजूद थे। जांच अधिकारी अमर सिंह के अनुसार मौके पर मिले एक मोबाइल फोन तथा टिंबर मचेंट के विजिटिंग कार्ड की जांच किए जाने के उपरांत ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !