भाजपा रैली में विस्फोट; चार जख्मी

कोलकाता — पश्चिम बंगाल में कोलकाता के लालबाजार अवीजान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली के दौरान एक संदिग्ध बम विस्फोट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कोलकाता मध्य के ब्राबौर्न रोड पर चाय बोर्ड कार्यालय के पास प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार का प्रयोग करने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के कई नेताओं को लालबाजार की दूसरी तरफ फीर्स लेन में गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कई बार चेतावनी दी। इसकी अनदेखी कर प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर उनको  तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछार छोड़ी और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में रैली बांस से बने तीन अवरोधकों को तोड़कर आगे बढ़ रही थी तभी अचानक बम विस्फोट हो गया और एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस कर्मियों ने नया अवरोधक भी बनाया है, जिससे प्रदर्शनकारियों को लालबाजार की ओर जाने से रोका जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !