भाषण प्रतियोगिता में मुनीष का दबदबा

चंबा —  हाई स्कूल कडेड में ईगल इको क्लब के तत्त्वावधान में सोमवार को जैव विविधता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया। जागरूकता रैली को हैडमास्टर अजय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए भाषण, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में मुनीष ने पहला, अंजलि ने दूसरा और काजल एवं आदित्य ने संयुक्त तौर पर तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन में मेघना पहले, कनिका दूसरे व अक्षय तीसरे स्थान पर रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में मेघना प्रथम, राखी द्वितीय व आदित्य तृतीय रहा। हैडमास्टर अजय चौहान ने छात्रों को जैव विविधता दिवस के आयोजन के उद्देश्य बारे जानकारी दी। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !