मजदूर संघ 16 जून को मनाएगा काला दिवस

शिमला  – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ गत वर्ष 16 जून को हुई व्यापक प्रताड़ना के विरोध में आने वाले 16 जून को पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएगा। इस दिन मजदूर संघ बाजुओं में काली पट्टी बांधकर प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। संघ के महामंत्री राज कुमार ने कहा कि गत वर्ष परिवहन कर्मचारियों की समस्याओं और घोर शोषण को लेकर हुए आंदोलन के बाद घुटने टेकने वाले कर्मचारी नेता फिर एचआरटीसी कर्मचारियों को गुमराह कर उनकी हमदर्दियां बटोरने का प्रयास करने लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए परिवहन कर्मचारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि  एचआरटीसी में परिवहन मजदूर संघ ही राष्ट्रवादी संगठन है, जिसने अन्याय और अत्याचारों के सामने सीना तानकर खड़े रहकर उसका सामना किया। संघ के निरंतर संघर्ष के प्रयासों से ही एचआरटीसी में शोषण मुक्ति व भ्रष्टाचार के खिलाफ बवंडर का माहौल बनता देख अब गत एक वर्ष से खामोश और हाशिये पर पड़े लोग भी आगे आकर अपने को चर्चा में लाने की कोशिश करने लगे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !