मस्जिदों की सफाई पर दें ध्यान

अंबाला छावनी में बैठक के दौरान ईमामों को दिए निर्देश

अंबाला —  हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्यालय अंबाला छावनी में ईमामों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा वक्फ बोर्ड के ईमामों ने भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की गई। हरियाणा वक्फ बोर्ड की चेयरमैन एवं विधायक चौधरी रहीशा खान ने बताया कि इस बैठक का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य मजिस्जदों के रख-रखाव, साफ-सफाई में समुदाय के शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मस्जिदों की मरम्मत, पंखे व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक के मुख्य अतिथि चीफ ईमाम ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन, इमाम डा. उमेर अहमद इल्यासी थे। इसके अतिरिक्त बैठक मे बोर्ड के सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों और बोर्ड के संपदा अधिकारियों व रैंट कलेक्टरेज ने भाग लिया। डा. हनीफ कुरेशी आईपीएस पुलिस आयुक्त फ रीदाबाद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड ने भी बैठक में अपने विचार रखे। इस अवसर पर ईमाम डा. उमेर अहमद इल्यासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त मानव जाति के लिए देश में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है। सबका साथ सबका विकास इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री सभी के लिए सड़कें, अस्पताल व विश्वविद्यालय की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मजबूत हो हम सबको सामूहिक रूप से ऐसे कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बने।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !