मार्ग के लिए डीसी से धनराशि की गुहार

चंबा  – चंबा के कोट व घुडपनी निवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर गांव के लिए घोड़ा मार्ग निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है। उक्त गांववासियों का कहना है कि सड़क मार्ग से करबी एक से दो किलोमीटर पैदल मार्ग की खस्ता व तंग हालात की वजह से गांव तक घोड़ा खच्चर को ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव तक घोड़ा खच्चर न पहुंच पाने से लोगों को खाने पीने के साथ कंस्ट्रक्शन का सारा सामान पीठ पर उठा कर ले जाना  पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। गांववासियों का कहना है कि मार्ग निर्माण को लेकर वह पहले भी प्रशासन व का-ऑपरेटिव बैंक निदेशक हर्ष महाजन से मांग कर चुके हैं। श्री महाजन ने लोगों को जल्द मार्ग को खुला कर घोड़ा-खच्चर के चलने योग्य बनाने का अश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर  कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, गांववासियों ने एक बार फिर अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष उठाकर इसका जल्द समाधान मांगा है ताकि उन्हें आने वाले समय में परेशानी न झेलनी पडे़।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !