यमुनानगर में दबोचा चोरी का आरोपी

आरोपी ने कबूला गुनाह, चोरी की मोटरसाइकिल भी पकड़ी

यमुनानगर —  पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि चोरी एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस हर प्रकार से मुस्तैद है और आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आठ मई, 2017 को एंटी व्हीकल थैप्ट स्टाफ के इंचार्ज एएसआई रमेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि साहिल उर्फ  सैली पुत्र बबली वासी मंडौली थाना सदर यमुनानगर वाहन चोरी करता है और उपरोक्त वह चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए कलानौर पुल से होकर सहारनपुर, उतर प्रदेश जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एंटी व्हीकल  थैप्ट स्टाफ  के इंचार्ज एएसआई रमेश कुमार ने एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और गठित पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना के आधार पर कलानौर पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी करके उपरोक्त आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। उपरोक्त चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में थाना सदर यमुनानगर में तीन मई, 2017 को मुकद्दमा नंबर-90, धारा-379 आईपीसी दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर उपरोक्त चोरी की वारदात के अलावा थाना शहर यमुनानगर के क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल व थाना खिजराबाद के क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की कुल छह वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी साहिल की पहचान पर कर्मपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से चोरी की सभी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !