यात्रा सुरक्षा का बेहतर इंतजाम करे प्रशासन

देहरादून — उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्ण कांत पाल ने मंगलवार को नैनीताल जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं। डा. पाल ने हाल ही में हल्द्वानी-अल्मोड़ा राजमार्ग दुर्घटना में पांच लोगों के मरने की घटना को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी को गंभीर परिस्थतियों से निपटने हेतु आगाह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से पर्यटन एवं यातायात प्रभावित न हो ऐसे प्रयास होने चाहिए। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी जिलाधिकारी से ली। भूस्खलन से सुरक्षा हेतु राज्यपाल ने कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी जिलाधिकारी को दिए। राज्यपाल ने जिलाधिकारी को भूस्खलन एवं चट्टानों के दरकने जैसे संभावित स्थानों, मार्गों पर त्वरित निरीक्षण एवं सर्वे कर इन स्थानों पर अपेक्षित सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के मन में यात्रा सुरक्षा के प्रति विश्वास बनाए रखना महत्त्वपूर्ण है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !