रोपड़ में श्रीकृष्ण लीला का मोहक बखान

रोपड़  —  दिव्य ज्योति जागृति सस्थान द्वारा लहरी शाह मंदिर धर्मशाला, रोपड़ में पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया गया है, जिसके चतुर्थ दिवस का शुभारंभ वरिंदर सिंह ढिल्लो यूथ कांग्रेस प्रधान हलका आंनदपुर साहिब, अमरजीत सिंह एमसी, परवीन छतवाल उप-प्रधान नगर परिषद रोपड़, सलीम कुमार एमसी, रचना लांभा एमसी, डा. उषा भाटिया प्रधान रोटरी क्लब रोपड़ ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर किया। कथा में संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज जी की परम शिष्य कथा व्यास साध्वी मनस्विनी भारती ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओ में से एक लीला है-गोवर्धन लीला। गाय का दूध स्मरण शक्ति तीक्ष्ण करता है, जबकि भैंस के  दूध में वसा ज्यादा होने से यह कोलेस्ट्रोल बनता है, जिससे हृदय रोग होते हैं। गाय के दूध मे विटामिन-ए और डी होता है जो  आंखों की रोशनी के  लिए लाभकारी है, यदि त्वचा जल जाए तो गाय का घी एक बढि़या क्रीम या एंटीसेप्टिक दवा का काम करती है। संस्थान ने देशी गायों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कामधेनु नामक एक प्रकल्प चलाया है। कथा को विराम प्रभु की पावन आरती द्वारा दिया गया, जिसमें एचएस राही उप-प्रधान सीनियर सिटिजन रोपड़, जेके भाटिया, परमिंदर पिंका, राकेश कपूर, जसवंत कुमार शिव शक्ति सेवा मंडल रोपड़,  तरसेम लाल जैन महावीर जैन सभी सदस्य मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !