लीकेज के बाद बदला जांच का ढर्रा

डाक्टर ने कमेटी पर लगाए व्यक्तिगत लांछन, टीएमसी प्रशासन-सरकार को भेजा पत्र

टीएमसी – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में स्टंट मामले की जांच रिपोर्ट के लीक होने के बाद अब इस मामले की जांच का ढर्रा ही बदल गया है। दरअसल स्टंट मामले में आरोपों से घिरे डाक्टर ने जांच कमेटी के सदस्यों पर कई तरह के व्यक्तिगत लांछन लगाए हैं। दिव्य हिमाचल के पास इससे संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं।  टीएमसी प्रशासन और सेके्रटरी हैल्थ को सौंपे शिकायत पत्र में जांच के घेरे में आए विशेषज्ञ चिकित्सक ने जांच कमेटी के तीनों सदस्यों पर एक-एक करके हमला बोला है। यही नहीं उक्त डाक्टर ने कहा है कि शिकायतकर्ता अनवर हुसैन की शिकायत की जांच के लिए जो रिपोर्ट बनाई गई है, वह तथ्यों से परे गलत और झूठ का पुलिंदा है। उनकी फाइंडिंग में जरा भी सच्चाई नहीं है और यह जांच कमेटी के सदस्यों की दुर्भावना को दर्शाती है। विशेषज्ञ डाक्टर ने कहा है कि इस जांच में कमेटी ने अभियोजन पक्ष का रोल भी खुद ही निभाया और जज की भूमिका भी। कमेटी के सदस्य और एमडी मेडिसन के एचओडी पर आरोप लगाया गया है कि उनका रवैया तो पहले दिन से ही मेरे प्रति ठीक नहीं रहा। वह पहले खुद को टीएमसी का सर्वेसर्वा समझते थे,लेकिन जब सुपर स्पेशियलिटी की सेवाएं शुरू हुईं तो उनका कार्यक्षेत्र सीमित हो गया, जिससे उन्हें समस्या हुई।   कमेटी के दूसरे सदस्य पर हमला बोलते हुए कहा गया है कि वह एक सिंपल फिजिशियन हैं। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के बजाय दूसरों पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया है। जांच के दौरान उन्होंने तथ्यों को उस तरह पेश किया जैसे उन्हें सूट करता था। इस जांच के दौरान उन्होंने खुद को एक डिक्टेटर की तरह प्रस्तुत किया है। कमेटी के तीसरे सदस्य के बारे में कहा गया है कि वह फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर हैं। उन्हें क्लीनिकल डिपार्टमेंट के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है।  साथ ही अपील की है कि जांच कमेटी के सदस्यों ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रिपोर्ट बनाई है,उसे देखते हुए इनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाए।

टीएमसी में लीक हुई थी जांच रिपोर्ट

बता दें कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में 12 अप्रैल को उजागर हुए स्टंट मामले की जांच के लिए सरकार के निर्देश पर टीएमसी प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी के सदस्यों ने जो  रिपोर्ट टीएमसी प्रशासन को सौंपी थी पहले तो वह लीक हो गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !