वनारस के चित्रकार की पेंटिंग के सैलानी दीवाने

नग्गर —  अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में वनारस के विजय चित्रकार की प्रदर्शनी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मंगलवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ रौरिक ट्रस्ट के रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना ने किया। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने वाले विजय चित्रकार की इस प्रदर्शनी में 40 चित्र वाटर कलर के प्रदर्शित किए हैं। चार दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भगवान शिव व गणेश की मूर्तियों ने माहौल धार्मिक बना दिया है। साथ ही पर्यटकों व चित्रकला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रही हैं। चित्रकारी के लिए विजय चित्रकार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन्होंने लगातार 56 घंटे तक पेंटिंग बनाने का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया है। विजय मूर्तिकार ने बताया कि इससे पहले वह बहुत जगह प्रदर्शनी लगा चुके हैं, लेकिन प्रकृति की गोद में बसे रौरिक ट्रस्ट नग्गर में प्रदर्शनी लगाने से वह बेहद उत्साहित हैं। रौरिक ट्रस्ट के रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना ने कहा कि रौरिक में यह प्रदर्शनी शुक्रवार तक चलेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !