विद्युत कर्मी 23 को देंगे धरना

हमीरपुर में कर्मचारी यूनियन ने बनाई आंदोलन की रणनीति

 हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी व सभी यूनिटों के प्रधान, सचिवों सहित सभी कर्मचारी मांगों को लेकर 23 मई को शिमला में धरना देंगे। इसी के मद्देनजर विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने हमीरपुर विद्युत विश्रामगृह में बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदप सिंह खरवाड़ा ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, जोनल सचिव अश्वनी, नादौन इकाई के प्रधान विपन कुमार तथा सचिव पंकज कुमार, धर्मपुर यूनिट के प्रधान प्रकाश चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूरे प्रदेश में समस्त विद्युत कर्मचारियों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि गत वर्ष मई में यूनियन के महा अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने जिन वेतन विसंगतियों को दो माह में दूर करने की घोषणा की थी, उस पर एक वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यूनियन के महा अधिवेशन में मुख्यमंत्री द्वारा दुर्घटना में मारे गए कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधी विशेष नीति बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक उसकी भी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत बोर्ड में करुणामूलक आधार पर नौकरियों के मामले 2006 से लंबित पड़े हैं, जबकि सरकारी विभागों में इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग के साथ यूनियन की 28 जनवरी, 2017 को हुई बैठक में वर्क चार्ज स्टाफ को नियमित करना, केवी की क्षमता वाले विद्युत उपकेंद्रों में नए पद सृजित करना व कुरुणामूलक आधार पर नौकरियों का निपटारा करना शामिल किया गया था। निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिए जाने के बावजूद इनको लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 14 जून को सोलन में आयोजित की जा रही है। अगर बोर्ड प्रबंधन का रवैया नहीं बदला तो यूनियन  इस बैठक से संघर्ष की रणनीति तैयार करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !