शव सड़क पर रख हंगामा

बनीखेत —  वांगल पंचायत के लोगों ने रविवार को गोपाल की रहस्यमयी परिस्थितियों में गुमशुदगी और कथित तौर पर हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर परिजनों सहित पठानकोट एनएच पर शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने गोपाल के शव को सड़क पर रखकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के विरोध के चलते मार्ग पर यातायात ठप होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ग्रामीणों के अडि़यल रुख को देखते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर वीर बहादुर समय दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने- बुझाने में जुट गए हैं। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी व रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ कर मामले की वास्तवितकता से पर्दा हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार डीएवी कालेज का छात्र गोपाल गत 24 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने गोपाल की गुमशुदगी को लेकर इलाके की एक लड़की सहित कुछेक लोगों पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इसी बीच करीब दो माह गत रोज गोपाल का शव क्षत- विक्षत हालत में चमेरा एक के जलाशय से बरामद हुआ था। पुलिस ने गोपाल की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट से टांडा में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। रविवार को गोपाल के शव को टांडा से वापस लाकर बनीखेत पुलिस चौकी के बाहर परिजनों व सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने पहुंचकर मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हो- हल्ला आरंभ कर दिया। परिजन व ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई पर नाराज गिरफ्तारी में देरी को लेकर नारेबाजी आरंभ कर दी। मामले की नाजुकता को भांपते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर वीर बहादुर ने मौके पर परिजनों व ग्रामीणों को इस संदर्भ में लाई गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले इस मामले को गुमशुदगी मानकर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब गोपाल का शव बरामद होने के बाद हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही। इस मामले में नामजद लड़की व उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !