शिवा कालेज में 300 इंजीनियर पाएंगे जॉब

बिलासपुर —  उद्योग जगत की नामी कंपनी अल्पला इंडिया लिमिटेड पहली जून को शिवा इंजीनियरिंग कालेज चांदपुर में डिप्लोमा मेकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की भर्ती करेगी। ऑटोमोटिव व प्लासटिक मैन्युफेक्चरर कंपनी 300 से भी ज्यादा रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेगी। इसमें प्रदेश के सभी निजी व सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी व नालागढ़ स्थित प्लांट्स में नौकरी प्रदान की जाएगी और 1.20 से 1.80 लाख का सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा। शिवा संस्थान के प्लेसमेंट आफिसर यशपाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी निजी व सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य डा. लखविंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिवा संस्थान में प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान की जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !