सड़क से जुड़ा ननण गांव

सुंरगानी   —  विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत मंजीर के ननण गांव में तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का पहली स्टेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सड़क मार्ग का कार्य लोक निर्माण विभाग ने स्वंय पूरा किया है। ननण गांव में सड़क पहुंच जाने से लोगों मेें खुशी का माहौल है। मंजीर पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीणों में रविंद्र कुमार, राजेश कुमार,  परवीन कुमार, भुवनेश कुमार, संतोष कुमार, देसराज, विरेंद्र कुमार, लेख राज , नरेश कुमार, कमलेश कुमार, पुष्पलता, सीमा देवी, तृप्ता देवी व बबली आदि का कहना है कि उनके गांवो में सड़क न होने से उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब विभाग ने गांवो तक सड़क पहुंचाकर उनकी सभी मुश्किलों को दूर कर दिया है। जिससे गांव में बिमार होने वाले व्यक्ति  को पालकी व पीठ पर उठा कर ले जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इसके  साथ ही गांव में सब्जी आदि का करोबार करने वाले किसानों के लिए भी मंडियों तक सब्जी ले जाने में आसानी होगी। गांव तक सड़क  मार्ग कार्य पूरा हो जाने से विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस पठानिया, डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायका आशा कुमारी व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया का आभार व्यकत किया है जिनके प्रयासों से एक महीने में घराटनाला से ननण तक सड़क का कार्य पूर्ण हो सका।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !