सदगुरु के बताए मार्ग पर ही चलें

चंबा —  संत निरंकारी सतसंग भवन मुगला में रविवार को सतसंग का आयोजन किया गया। सतसंग में पहुंचे निरंकारी मंडल के कमला सोनिया ने वहां पर मौजूद भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि महत्ता इस बात की नहीं होती की व्यक्ति कितने वर्ष जिया, लेकिन इस बात की होती है, कि अमुक व्यकि  किस तरह का जीवन जी कर संसार ने रुखसत हुआ है। उन्होंने कहा कि  भक्त अवनीत जो भले ही इस संसार को छोेड़कर चले गए हैं, लेकिन एक आदर्श पूर्ण छाप इस संसार में छोड़ कर चले गए हैं जिन्हें निरंकारी भवन कभी नहीं भूलेगा। इस तरह के महात्मा ने खुद को पूरी तरह से ही सतगुरु के आगे समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि समर्पित भक्त हमेशा करुणा दया व सहनशीलता व परोपकार से सदा सराबोर होता है।। उन्होंने वहां पर मौजूद भक्तजनों को सदगुरू की ओर से दिखाए गए मार्ग पर चलने के साथ सब के साथ आपसी प्रेम व भाईचारे से रहने की

सलाह दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !