सलूणी में तीन पुलों को मंजूरी

चंबा —  डलहौजी हलके के तहत सलूणी उपमंडल में एक साथ तीन डबललेन पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली है। ये तीनों पुल विधायक प्राथमिकता में शामिल थे। डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि बाथरी-सुंडला-लंगेरा सड़क मार्ग पर बनने वाले इन तीन डबल लेन पुलों के निर्माण के लिए 12 करोड़ छह लाख की राशि मंजूर हो चुकी है। इनमें सलंदरी नाला पर बनने वाले पुल पर चार करोड़ 11 लाख, सुंडला रोल्हा नाला पुल पर चार करोड़ 85 लाख, जबकि घराट नाला में बनने वाले पुल पर तीन करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में डबललेन पुलों का होना लाजिमी था। इन तीनों योजनाओं को इसीलिए विधायक प्राथमिकता में डाला गया था, जिन्हें सरकार ने मंजूर कर लिया है। आशा कुमारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि डलहौजी हलके में 60 से ज्यादा संपर्क मार्गों का जाल बिछाकर कई नए गांवों सड़क सुविधा से जुडें़गे। गौरतलब है कि पधरी जोत के रास्ते पांगी और डोडा-किश्तवाड़ के लिए वाहनों की आवाजाही में पिछले कुछ अर्से से बहुत ज्यादा इजाफा हो रहा है। खुंडीमराल से लंगेरा की तरफ  सड़क को डबललेन करने का काम भी प्रगति पर है। पहले चरण में इस पर 25 करोड़ खर्च हो रहे हैं। बहरहाल, प्रदेश सरकार की ओर से सलूणी उपमंडल में तीन डबललेन पुलों के निर्माण को मंजूरी देने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !