सीएम की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली— आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अब आगामी सुनवाई 29 मई को निर्धारित की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर अदालत ने सीबीआई को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा था, लिहाजा अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई तय की गई है और उसी दिन सीबीआई को कोर्ट में जवाब देना होगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर यह पूछा है कि क्यों न वीरभद्र सिंह समेत अन्य आठ आरोपियों को जमानत दी जाए। अदालत ने वीरभद्र सिंह व अन्य को आरोपपत्र की प्रति भी मुहैया करवा दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिह सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश हुए।  इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा व कई अन्य नेता इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद रहे। उल्लेखनीय रहेगा कि इस मामले में सीबीआई ने सीएम पर आरोप है कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने 10 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। इस पर आधारित आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। जांच एजेंसी का आरोप है कि यह रकम उनकी घोषित आय से 192 फीसदी ज्यादा पाई गई है। इससे पहले सीबीआई ने वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह घट्टा, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया को नामजद किया है। पटियाल हाउस स्थित विशेष अदालत ने आठ मई को इन सब आरोपियों को 22 मई को पेश होने का निर्देश दिया था। इस मामले में नौ जून से ही वीरभद्र सिंह के बीमा एजेंट रहे आनंद चौहान न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। उनकी जमानत याचिका अभी तक मंजूर नहीं हो सकी है। जांच एजेंसी सीबीआई ने उन पर जांच में सहयोग न करने का भी आरोप लगाया था।

दिग्विजय बोले, पूरी पार्टी वीरभद्र के साथ

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जब सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट से बाहर निकले, तो उनके साथ मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। किसी भी तरह के षड्यंत्र को पार्टी बेनकाब करने के लिए एकजुटता से खड़ी रहेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !