सीएम संभालेंगे कर्ण के विभाग

शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंत्री कर्ण सिंह के दोनों विभागों को खुद संभाल लिया है। वह सहकारिता विभाग व आयुर्वेद विभाग का काम भी देखेंगे। कर्ण सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं जिनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले कई दिनों से वह बीमार हैं,जिसके चलते सहकारिता विभाग व आयुर्वेद विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा था। अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दोनों विभाग अपने पास ले लिए हैं,जिनकी फाइलें सीधे उनके पास आ रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !