सैलानियों के लिए खुला रोहतांग

उपायुक्त ने ऑनलाइन परमिट के लिए साइट का किया शुभारंभ, प्रक्रिया सरल

कुल्लू  – सैलानियों का रोहतांग जाने के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार से सैलानी रोहतांग में बर्फ के दीदार कर सकेंगे। मंगलवार को उपायुक्त कुल्लू ने करीब एक बजे रोहतांग परमिट की साइट का शुभारंभ किया। साइट का शुभारंभ होते ही बाहरी राज्यों के सैलानियों ने रोहतांग के लिए धड़ाधड़ परमिट लेने भी शुरू कर दिए है। 3978 मीटर ऊंचे रोहतांग दर्रे को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार रोहतांग दर्रे तक पेट्रोल के 800 और डीजल के 400 वाहन ही जा सकते हैं और इसके लिए ऑनलाइन परमिट अनिवार्य है। ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल बनाई गई है। गूगल में रोहतांग परमिट के नाम से सर्च करके इसे प्राप्त किया जा सकता है। 500 रुपए परमिट फीस के अलावा वाहनों के लिए 50 रुपए का व्यस्तता शुल्क भी रखा गया है, यानी कुल 550 रुपए का शुल्क अदा करके पर्यटक वाहन रोहतांग जा सकते हैं। वेबसाइट पर प्रतिदिन सुबह छह से नौ बजे तक पेट्रोल के 400 और डीजल के 200 वाहनों के परमिट मिलेंगे। सुबह साढे़ नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक भी पेट्रोल व डीजल के क्रमशः 400 व 200 वाहनों को परमिट दिए जाएंगे। रोहतांग से आगे लाहुल-स्पीति या लेह जाने वाले पर्यटक वाहनों से कोई भी परमिट फीस नहीं वसूली जाएगी, लेकिन उन्हें 50 रुपए व्यस्तता शुल्क अदा करना पड़ेगा। बड़े वाहनों के लिए व्यस्तता शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !