स्टोक्स से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिमला— आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स से कांग्रेस महासचिव राजीव राणा की अध्यक्षता में भोरंज की पंचायत बधानी से प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल की समस्या को लेकर मुलाकात की।  मंत्री ने बधानी के जिजवीं गांव के लिए हैंडपंप की स्वीकृति दे दी और साथ ही एक्सईएन बड़सर को भी निर्देश जारी किए। राजीव रणा का कहना है कि सरकार के समक्ष जो भी समस्याएं रखीं, उसे पूरी गंभीरता से सुना गया और उसका समाधान भी किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !